BSSC Office Attendant Exam Date 2025:नमस्कार दोस्तों आज इस वीडियो में हम BSSC Office Attendant Exam Date 2025 के बारे में जानेंगे, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने वर्ष 2025 में कार्यालय परिचारी (Office Attendant) के 3727 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। अगर आप ने फॉर्म भर दिए है और परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े,आपको सम्पूर्ण मिल जायेगा की परीक्षा कब होगा,एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होगा।
नमस्कार दोस्तों आज इस वीडियो में हम BSSC Office Attendant Exam Date 2025 के बारे में जानेंगे, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने वर्ष 2025 में कार्यालय परिचारी (Office Attendant) के 3727 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। अगर आप ने फॉर्म भर दिए है और परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े,आपको सम्पूर्ण मिल जायेगा की परीक्षा कब होगा,एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होगा।
BSSC Office Attendant Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास की हो।
उच्च योग्यता धारकों को भी आवेदन की अनुमति है, लेकिन उन्हें मैट्रिक के आधार पर ही चयन किया जाएगा।
Age Limit(1 अगस्त 2025 के अनुसार)
🔹 सामान्य वर्ग (पुरुष) – 18 से 37 वर्ष
🔹 ओबीसी/ईबीसी (महिला) – 18 से 40 वर्ष
🔹 SC/ST (सभी वर्ग) – 18 से 42 वर्ष
आरक्षण के अनुसार आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
Application Fee
श्रेणी
शुल्क
सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य
₹100/-
SC/ST (बिहार निवासी)
₹100/-
महिला उम्मीदवार (बिहार निवासी)
₹100/-
Selection Process
प्रारंभिक लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
परीक्षा में General Knowledge, गणित, और हिंदी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा और नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी लागू होगा।
BSSC Office Attendant Exam Date 2025: Important Date
अभी तक BSSC ने Office Attendant Exam Date 2025 की तारीख सार्वजनिक नहीं की है,लेकिन हम समझते है की बिहार कार्यालय परिचारी का परीक्षा कब हो सकता है,देखिये अभी बिहार तक के इंटरव्यू में बिहार कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अलोक राज बताया है बिहार परिचारी का परीक्षा चुनाव के बाद होगा,यानि बिहार कार्यालय परिचारी का परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 हो सकता है.
Apply Online Start
25/08/2025
Payment Last Date
24/09/2025
Last Date For Apply Online Application Form
26/09/2025
Exam Date
November-December 2025
Admit Card
Update Soon
ResultDate
Update Soon
BSSC Office Attendant Exam Date 2025: Important Link
BSSC Office Attendant Exam Date के लेकर अभी तक कोई भी ऑफिसियल नोटिस जारी नहीं हुआ है लेकिन आप ये मन कर चलिए की बिहार कार्यलय 2025 का परीक्षा इस वर्ष के अंत में यानि नवंबर या दिसंबर में हो सकता है,इसलिए आपलोग अपने स्टडी पर फोकस करे की बिहार कार्यालय परिचारी का परीक्षा बहुत जल्द लिया जायेगा।