Site icon Daily Job Dekho

Shree Ram Maurya Biography in Hindi | श्री राम मौर्य की जीवनी

Shree Ram Maurya Biography


Shree Ram Maurya Biography: श्री राम मौर्य एक भारतीय YouTuber, ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर हैं। वे Cyber Education चैनल और DailyJobDekho.com के माध्यम से सरकारी नौकरी updates व study materials साझा करते हैं। साथ ही AI और डिजिटल स्किल्स सीखकर समाज व परिवार के लिए प्रेरणा बनने का सपना रखते हैं।

Personal Information

मेरा नाम श्री राम मौर्य है। मेरा जन्म बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के मामादेव गांव में हुआ। बचपन से ही मुझे पढ़ाई और नई-नई चीज़ें सीखने का शौक रहा है। मेरी प्रारंभिक शिक्षा गाँव और शहर दोनों जगहों से हुई, जहाँ से मुझे मेहनत और अनुशासन की सीख मिली।

इस समय मैं मोहनिया(मामादेव), बिहार में रह रहा हूँ और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा हूँ। मुझे साइंस और रीजनिंग विषय सबसे ज़्यादा पसंद हैं, और इन्हीं की वजह से पढ़ाई के प्रति मेरा लगाव और गहरा हुआ।

Shree Ram Maurya Biography:Education

Shree Ram Maurya Biography: Career & Work

Shree Ram Maurya Biography: Goals & Aspirations

मेरी रुचि शिक्षा, टेक्नोलॉजी और कंटेंट क्रिएशन में भी है। मैं अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी और स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान उपलब्ध कराता हूँ।

सरकारी नौकरी (RRB,NTPC,Technician, Group D, Bihar Police Constable, BSSC) पाना और अपने पिताजी के सपनों को पूरा करना। साथ ही AI & Digital Skills में Expert बनना और लाखों छात्रों को Jobs Updates, Study Materials और Motivation देना।

Shree Ram Maurya Biography: Fitness & Lifestyle

मेरी ऊँचाई लगभग 5 फीट 7 इंच (170 सेमी) और वज़न करीब 74 किलो है। मैं स्वास्थ्य और फिटनेस पर भी ध्यान देता हूँ। इसके लिए मैं नियमित रूप से जॉगिंग और व्यायाम करता हूँ, ताकि शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत रह सकूँ।
नियमित Gym & Running, +Healthy Diet, Daily Study & Discipline Oriented Routine।

Shree Ram Maurya Biography: Hobbies & Interests

Social Media Handling

मैं गर्व से कहता हूँ कि मैं एक भारतीय नागरिक हूँ और मेरा सपना है कि आने वाले समय में मैं अपने परिवार और समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकूँ।

Exit mobile version