dailyjobdekho

Bihar ITICAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2024:बिहार आईटीआई की तैयारी कैसे करें

Bihar ITICAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2024 : आज हम लोग बात करने वाले हैं Bihar ITICAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2024 के बारे में,बिहार आईटीआई का 2024 का आवेदन 07 April 2024 से ऑनलाइन आवेदन शरू होगा एवं अंतिम तिथि 05/05/2024 तक है |Bihar ITICAT को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा के रूप में जाना जाता है |यह हर साल बिहार संयुक्त्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड(BCECEB)द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है |

परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो बिहार राज्य भर में सरकारी और निजी आईटीआई में प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने की इच्छुक हैं केवल इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ही आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे | इसलिए के नीचे उम्मीदवार तारीखों,पात्रता मापदंड, शुल्क और आवेदन करने की चरणों के साथ Bihar ITICAT आवेदन पत्र 2024 से सम्मानित सभी आवश्यक जानकारी देख सकते हैं|

Bihar ITICAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2024: Overview

Organization NameBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Name Of ArticleBihar ITICAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2024:बिहार आईटीआई की तैयारी कैसे करें
Total Seat30,000+
Application ModeOnline
GenderMale & Female
Qualification10th Pass
Exam ModeOffline
Age Limit14(Minimum Age)
Application FeeUR/OBC: Rs-750/-
PWD- 430/-
SC/ST : 100/-
Official Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/
Join Telegram GroupClick Here

Bihar ITICAT Online Form 2024: Eligibility Criteria

  • Nationality: Applicant must be a permanent citizen of India.
  • Qualification: The candidate will have to Complete Class 10th in order to be Eligible.
  • Domicile: The candidate must have a Domicile certificate of Bihar state in order to be eligible for the test.
  • Age Limit : Minimum age of candidate must be 14 years as on 1st Ausut 2024.for Mechanical Motor Cehicles and Mechanical Tractors,the age limit must be 17 years
  • Subject Required : Aspirants must have science and mathematices as compulsory subject in Qualifying Exam.
  • Appearing : Candidates apearing in final exams of 10th class will be also eligible.

Bihar ITICAT Online Form 2024: Important Date

EventDate 2024(Tentative)
Starting Date For Apply Online Form07/04/2024
Last Date For Apply Online Form05/05/2024
Last Date for Payment06/05/2024
Correction Date08/05/2024 to 11/05/2024
Admit Card 28/05/2024
Exam Date09/06/2024

Bihar ITICAT Online Form 2024: Application Fee

CategoryApplication Fee
UR/OBC Rs-750/-
PWD Rs-430/-
SC/ST Rs-100/-

Bihar ITICAT Online Form 2024: Important Document

  1. Class 10th Marksheet and Certificate
  2. Image of an Applicant (JPEG Format)
  3. Signature of an applicant (JPEG Format)
  4. Domicile Certificate
  5. Category Certificate
  6. ID Proof

Bihar ITICAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2024

  1. सबसे पहले बिहार आईटीआई (ITI) प्रवेश परीक्षा के Exam Pattern & Syllabus को समझें।
  2. पिछले वर्ष के प्रश्न(Previous Years Questions Paper ) को हल करें।
  3. इसके बाद आपको मालूम चल पायेगा की आप कौन सा सब्जेक्ट्स कमजोर है.
  4. कमजोर सब्जेक्ट पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए |
  5. Mock Test दीजिये इससे आपको विश्वास होगा और लगातार Mock TEST लगाते रहना है ।
  6. सिर्फ Mock Test नहीं देना है बल्कि इसका एनलिसिस भी करना है.
  7. इसके आपके नंबर Mock Test में बढ़ने लगेगा।
  8. ग्रुप स्टडी कीजिये,2-5 दोस्त मिलकर Quiz कीजिए।
  9. मैंने यहाँ पर कुछ टिप्स बताया है जिससे आपके तैयारी मजबूत हो जाएगा।

Bihar ITICAT Online Form 2024: Exam Pattern

  • Mode Of Exam: The Exam Mode will be Offline Only.
  • Duration: The Exam Duration will be 2 Hours and 15 Minutes.
  • Number of Questions: A total of 150 Questions will be there in the paper.
  • Type of Questions: The Exam will consist Of Objective Type Multiple Choice Questions(MCQs).
  • Marking Scheme: For Each Correct Answer,2 marks will be awarded.
  • Negative Marking: There will Be No Negative Marking in the Exam.
SubjectsNumber of QuestionsMaximum Marks
Mathematics50100
Science50100
GK50100
Total Questions150300

Bihar ITICAT Online Form 2024: Syllabus

MathematicsNumber Systems
Time & Work
Mensuration
Ratio and Proportion
Average
Profit and Loss
Discount
Percentage
time and Distance
Simple and Compound Interest
Statistical
Chart
Trigonometry
Geometry etc.
GKPhysics
Chemistry
Computer Science
Environmental
SciencePhysics
Chemitry
Computer Science
Environmental

Bihar ITI Online Form 2024 Kaise Bhare

नीचे हमने Bihar ITI Online Form 2024 के लिए आवेदन कैसे करना है पूरा जानकारी बताया है.

  • उम्मीदवार को बिहार Bihar ITICAT वेबसाइट पर जाना होगा(https://bceceboard.bihar.gov.in/)
  • Bihar ITICAT 2024 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें लिंक पर क्लिक करते हैं फॉर्म स्क्रीन खुल जाएगा.
  • उम्मीदवार को आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण जैसे योग्यता, शिक्षक विवरण, योग्यता जानकारी आदि भरना होगा.
  • विवरण के साथ उम्मीदवारों को सही आकार का जेपीजी प्रारूप में स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर को भी अपलोड करने होंगे.
  • एक बार सभी विवरण भरने के बाद ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से निर्धारित राशि का भुगतान करें.
  • पंजीकरण फार्म जमा करने से पहले सभी भरे गए विवरण का पूर्व लोकन करें.
  • आवेदन पत्र जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर ले और आगे के उपयोग के लिए इसे सुरक्षित रख लें.

Bihar ITI Online Form 2024: Important Link

Apply OnlineClick Here
Bihar ITICAT Online Form 2024Click Here
Bihar ITI Exam 2024(WhatsApp Group)Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

निष्कर्ष: दोस्तों इस लेख में हमने आप सभी पाठकों को विस्तार से Bihar ITICAT Online Form 2024 बारे में बताया है कौन-कौन का कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं,आवेदन कब से कब तक करनी होगी ,और कैसे अप्लाई कर सकते हैं, जिसका विस्तृत जानकारी बताया है मैं आशा करता हूं यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपके मन में किसी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.धन्यवाद

इन्हे भी देखें :-

Join Job and News Update Social media

WebsiteClick Here
YouTubeClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Leave a Comment